Type Here to Get Search Results !

Railways Recruitment for many posts for 10th pass, ITI. Know how to apply 2023 | रेलवे में निकली 10वीं पास, ITI के लिए कई पदों की भर्ती | जाने कैसे करे आवेदन

Railway vacancy 2023 : आज की इस लेख में हम रेलवे में निकली 10वीं पास, ITI के लिए कई पदों की भर्ती और ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानेंगे, यदि आप रेलवे में निकली 10वीं पास, ITI के लिए कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है

                                     यदि आप दसवीं पास है और लम्बे समय से गवर्मेंट जॉब की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हैइंडियन रेलवे ने बनारस लोकोमोटिव वर्क के लिए 374 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें  ITI के लिए 300 पद और non- ITI  के लिए 74 पद है, यदिआप भारतीय मूल निवासी हैं और बनारस Railway Locomotive Work की पात्रता और मापदंड को पूरा करती है तो इसके लिए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

Railway Locomotive Works के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 को आप 16:45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

पद का नाम -  Locomotive Works - 
  • इसमें आईटीआई के (फाइटर कारपेंटर पेंटर मैकेनिस्ट वेल्डर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं 
  • इसके अलावा नॉन आईटीआई में दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं 

Locomotive Works कुल पदों की संख्या :- 

  • IT - 300 पदों की भर्ती 
  • non- ITI - 74 पदों की भर्ती

Locomotive Works आयु सीमा :- 

  • non- ITI :- नॉन आईटीआई में आवेदन करने की आयु सीमा कम से कम 15 साल और अधिक से अधिक 22 साल का होना चाहिए।  
  • IT :-  आईटीआई में आवेदन करने की आयु सीमा कम से कम 15 साल और अधिक से अधिक 24 साल का होना चाहिए। 
  • वेल्डर ट्रेड और कॉर्पोरेट उम्मीदवारों की आयु 15 से 22 वर्ष तक होनी चाहिए 
कैटिगरी के हिसाब से उम्र में छूट भी दी जाएगी जैसे - अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं दो आपको 5 साल की छूट दी जाएगी और "Other" में आते हैं तो 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी 

Railway Locomotive Works की आवेदन शुल्क :- 

  • Locomotive Works के लिएआवेदन करना चाहते हैं और आप ओबीसी, जनरल कैटेगिरी के अंतर्गत आते है तो आपको ₹100 शुल्क देना होगा।   
  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।  

Locomotive Works योग्यता - 

  • IT :-यदि आप रिलेटेड ट्रेड से आईटीआई पास आउट किए हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं रिलेटेड ट्रेड जैसे - फाइटर, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिस्ट, बिल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि।
  • Non - IT :- Locomotive Works नॉन आईटीआई के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम दसवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Locomotive Works ऑनलाइन आवेदन :- 

Locomotive Works के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • पासपोर्ट फोटो का साइज15 kb से 50 kb  के साइज में कन्वेर्ट कर ले
  • सिग्नेचर का साइज 5 kb से 30 kb कर ले
  • डॉक्यूमेंट का साइज कम से कम 5 kb और अधिक से अधिक 50 kb होना चाहिए। 
यह सारे  JPG JPEG PNG फॉर्मेट  में होना चाहिए 

Railway Locomotive Works Online Apply 

  • दिए गए Online Apply लिंक पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आप "REGISTER" पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा उसे अच्छे से भर ले।
  • अब आप पद और ट्रेड चुनें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
  •  ड्रॉप डाउन से अपनी श्रेणी चुनें।
  •  यदि आप दिव्यांग (दिव्यांग) व्यक्ति हैं, तो कृपया दिव्यांग स्थिति में श्रेणी यानी OH, HH, VH का चयन करें।
  • अब आपने जन्म तिथि दर्ज करे और चेक एज एलिजिबिलिटी बटन पर क्लिक करके जांचें कि आप बीएलडब्ल्यू एसीटी अपरेंटिस के लिए पात्र हैं या नहीं।
  • यदि आप पात्र हैं तो संपर्क विवरण जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी टाइप करे 
  • अपना शैक्षिक विवरण दर्ज करें। यदि आपने ग्रेड सिस्टम में हाई स्कूल उत्तीर्ण किया है तो प्राप्त सीजीपीए दर्ज करें। यदि यह ग्रेड प्रणाली नहीं थी, तो कुल अंक और प्राप्त अंक दर्ज करें।
  • दिए गए बॉक्स में प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • चेक बॉक्स का चयन करके SUBMIT पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते हैं आपके रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, उसका रिसीव डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल ले। 
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर जाएं।
  •  "Sign In" पर क्लिक करें और कंट्रोल नंबर और अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरकर "लॉगिन" पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा ( महिला, एससी/एसटी कैटेगिरी और दिव्यांग उम्मीदवार है। जहां शुल्क में छूट दी गई है)
  • "PAY NOW" पर क्लिक करें और ₹100 पेमेंट करे। 
  • पेमेंट करने के 48 घंटे बाद ही उम्मीदवार लॉग इन करके अपना फॉर्म पूरा कर सकते हैं।
  • जिन उम्मीदवारों ने 48 घंटे पहले भुगतान किया है और जिन उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है, उन्हें अपना फॉर्म पूरा करने के लिए होम पेज पर "Sign In" पर क्लिक करे और कंट्रोल नंबर और उम्मीदवार का पंजीकृत मोबाइल नंबर टाइप करके लॉगिन करे। 
  • इसके बाद पता टाइप करे औरअपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद कैप्चर कोड टाइप करें और सबमिट पर क्लिक करें क्लिक करते हैं
  • अब आपका Locomotive Works के लिए आवेदन हो गया है 
किस प्रकार से आसानी से Railway Locomotive Work के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

विभागीय पीडीएफ :- Railway Locomotive Work

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े :- Whatsapp Group 

आज के इस लेख में हम रेलवे में निकली 10वीं पास, ITI के लिए कई पदों की भर्ती | जाने कैसे करे आवेदन  के बारे में जाना। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। स आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.